टूटी कलम समाचार रायगढ़—-स्काई एलायज उद्योग में हुए मजदुरो को लेकर जहां मीडिया में समाचारो की बारिश सी हुई थी। मगर सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि शहनाज खान ने स्वयं को इंटक का जिलाध्यक्ष बतलाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रत्येक मृतक मजदूरो के परिजनों को 15-20 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कहकर अपने आप को मजदूरों का नेता साबित करने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर राजेश सिंह ने अपने को इंटक का जिलाध्यक्ष बतलाते हुए दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग उद्योग प्रबंधन से की है। टूटी कलम समाचार

अब मजदूरों के मन मे भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई कि आखिर उनके संगठन इंटक का वास्तविक जिलाध्यक्ष शहनवाज खान है या फिर राजेश सिंह है ? कमोबेश यही स्थिति फैक्ट्री प्रबंधन की भी बन गई कि आखिर इन दोनों नामो में से किसे इंटक का जिलाध्यक्ष माने और किसी न माने ? अब यह तो दोनों में से एक को स्पष्टिकरण देना होगा कि इंटक का असल अध्यक्ष कौन है और कौन नही है ? टूटी कलम समाचार
