रायगढ़—– बजरंगबली की असीम कृपा से बल,बुद्धि, विद्या, देहू मोहे हर हूं क्लेश विकार———- लाकडाउन चल रहा है।पूरे जिले में शहर में लोगो को साम,दाम,दंड,भेद की नीति अपनाकर पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया जा रहा है।पुलिस कप्तान लगातार क्षेत्र रक्षण पर निगाह रख रहे है। सारे थानेदार,इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, आरक्षक मुस्तैदी से फील्डिंग कर पसीना बहा रहे है। धूप में,लू के थपेड़े खा कर ड्यूटी बजा रहे है।किसकी खातिर ? आम जनता की खातिर । लोगो को घर से बाहर न निकलने की समझाईश दे रहे है और स्वयं तंग गलियों में ,सड़को पर कोरोना को हराने में लगे है। अपनी जान की परवाह करे बगैर जनता की हिफाजत कर रहे है।अपने बीबी,बच्चों, माता-पिता,भाई-बहनों को घर पर छोड़ कर पूरे शहर की जनता को अपना मानकर भूखे,प्यासे रहकर अपना फर्ज अदा कर रहे है। समय मिलने पर थाने में ही टेबल पर रखकर भोजन कर तुरंत अपने कार्य मे लग जा रहे है।
अवैध शराब बनने एवं बिकने की खबर पर कोतरारोड थानेदार युवराज तिवारी के मन मे बजरंगबली जाग गये की प्रभु आप हनुमान हो ।।सूक्ष्म रूप धरि सिंह दिखावा,विकट रूप धरि लंका जरावा।। तब जाकर युवराज आक्रमक पारी खेलने के लिये बेंत थामकर रण क्षेत्र में कूद पड़े और अवैध,कच्ची शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने की ठान ली,तब जाकर धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू कर गत रात धनागर गांव के कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश डाल 28 लीटर एवं आज सुबह ग्राम उसरौठ में दबिश डाल 40 लीटर हाँथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त कर शराब निर्माताओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। युवराज की ताबड़तोड़ बैटिंग से चूल्हे पर चढ़े शराब के मटके फूटने लगे है।अब कच्ची शराब वालो की कच्छी युवराज का नाम सुनते ही गीली होने लगी है। भरोसेमंद सूत्र बतलाते है कि अब युवराज किसी का अनुनय,विनय नही स्वीकारने वाले भविष्य में Reserve 7 के जन्मदाताओं की भी जन्मकुंडली बनाई जा रही है एवं कोई अच्छा सा मुहूर्त देखकर तिलक निकाल दिया जायेगा। युवराज का बदला रूप देखकर उनके थाने में सुबह-दोपहर-शाम-रात हाजिरी बजाने वाले अचम्भि,हैरान,विस्मृत,परेशान से हो गये है क्योंकि युवराज को हुनमान जी तरह अपने कर्तव्य का बोध एवं अपनी ताकत अंदाजा लग चुका है। जिसके लिए टूटी कलम,किरण दूत ने लगातार काफी मशक्कत की है।