रायगढ़, 5 जुलाई2021/ हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम परियोजना के तहत स्थापित कंप्यूटर लैब का स्वामित्व एवं संवहन पूर्णतया स्कूलों व समग्र शिक्षा मिशन रायगढ़ को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि हुमाना संस्था द्वारा विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम परियोजना के तहत कंप्यूटर लैब अक्टूबर 2019 में स्थापित कर संचालित की जा रही थी। यह परियोजना माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से सुचारू थी। माइक्रोसॉफ्ट का अनुबंध 2 वर्षीय रहा और मार्च 2021 में इसके पूर्ण होने पर हुमाना ने इसे जून 2021 तक जारी रख, अंत में डिजिटल लैब का स्वामित्व एवं संवहन पूर्णतया स्कूलों व समग्र शिक्षा मिशन रायगढ़ को सौंप दिया।
विदित हो कि लैब को नियमित सुचारू रखने के लिए संस्था द्वारा स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है एवं उनके मार्गदर्शन के लिए शिक्षक सहायक पुस्तिका भी स्कूलों को सौंप दी गई। भविष्य में लैब के संचालन एवं संवहन की पूर्णता जिम्मेदारी स्कूल व जिला समग्र शिक्षा मिशन की होगी। आज इसी तारतम्य में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायगढ़ में विद्यालयों के प्रधान पाठको, जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन के मार्गदर्शन व जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हुमाना बलविंदर सिंह तथा जिला डिजिटल प्रोजेक्ट कार्यक्रम प्रभारी आलोक स्वर्णकार एपीसी समग्र शिक्षा के कुशल निर्देशन में आहूत बैठक में हुमाना समूह द्वारा दिए गए डिजिटल प्रोजेक्ट कार्यक्रम हेतु सामग्री की सूची व स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर हैंड ओव्हर की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधान पाठकों में सुशील कुमार गुप्ता, शैलेंद्र राय, घनश्याम सिंह पटेल, भुवनेश्वर प्रसाद पटेल, काकुली बनर्जी, गीता उपाध्याय, अभिषेक लाल, सुशील कुमार गडतिया आदि की उपस्थिति रही।