✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…कल शाम पूरे जिले भर में उस समय हड़कंप मच गया जब समाचारो के मॉध्यम से तमनार के ग्राम नागरमुड़ा में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान के धराशाई होने के समाचार धड़ाधड़ वायरल किये जाने लगे। बगैर वास्तविकता के यह खबर फैला दी गई कि मकान के गिरने से मलमे में कई लोग,दर्जनों लोग दब गए या मारे गए। सुबह यह स्पष्ट हो पाया कि मकान की छत ढलाई के समय लगाई गई सेंट्रिग गिरने की वजह से मलमे में 2 लोग दबे थे। जिन्हें तमनार पुलिस के द्वारा जे सी बी की सहायता से मलमा हटवाकर निकाला गया। 2 लोगो मे से 1 की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान मकान मालिक एवं कथावाचक योगेश महाराज के रूप में की गई एवं घायल की पहचान चतुर्भुज के रूप में की गई। जिसे गंभीर अवस्था मे रायगढ़ रेफर किया गया। जहां जांच के दौरान डाक्टरो ने उसके कमर की हड्डी टूटना बतलाया गया। तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई है। टूटी कलम
पान पाउच ने बचाया हादसे का शिकार होने से..इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कथावाचक योगेश महापात्र ग्राम नागरमुड़ा में अपना मकान निर्माण करवा रहा था। उसके मकान के छत की ढलाई की गई थी। जिसे देखने योगेश अपने साथी चतुर्भुज एवँ संतोष के साथ गया था। जहां योगेश एवँ चतुर्भुज मकान के अंदर मुआवना करने घुस गए एवँ संतोष मकान के बाहर पाउच खाने रुक गया था। तभी ढलाई के नीचे लगाई गई सेंट्रिग प्लेटें निकल निकल कर गिरने लगी थी। जिसे बाहर रुके संतोष ने देखकर भागो,भागो कहकर चिल्लाया मगर तब तक देर हो चुकी थी। ढलाई में लगी सेंट्रिंग प्लेट,छड़, सीमेंट,रेत,गिट्टी का मसाला, बॉस,बल्ली योगेश एवँ चतुर्भुज के ऊपर आ गिरी। संतोष के चिल्लाने पर चतुर्भुज कुछ कदम भागा परन्तु योगेश वही खड़ा रह गया जिस वजह से पूरा ढलाई का मटेरियल योगेश पर आ गिरा जिस वजह से योगेश पूरी तरह से मलमे के अंदर दब गया। जिसे 5 घँटे की मशक्कत के बाद एवं चतुर्भुज को ढाई घँटे की मेहनत के बाद बाहर निकाला जा सका। योगेश की मृत्यु हो चुकी थी एवँ चतुर्भुज अत्यंत गम्भीर था। जिसे बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। टूटी कलम
मुआवजे के लालच में लोग करवा रहे गुणवत्ताहीन निर्माण…बतलाया जा रहा है कि नागरमुड़ा में जिंदल की कोलमाइन्स है। जिसका विस्तार किया जाना है। जिस वजह से जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। अधिक मुआवजा पाने की चाहत में आसपास के क्षेत्र में धड़ाधड़ स्तरहीन, गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करवाये जा रहे है। टूटी कलम
